सबकी जबान पर एक ही जिज्ञासा-‘पानी कहाँ तक आ गया है?’ इस कथन से जनसमूह की कौन-सी भावनाएँ व्यक्त होती हैं?


सबके मन में ये जानने की जिज्ञासा थी कि पानी कहां तक पहुंचा है। पानी कहां तक आ गया है? इन शब्दों से हमें लोगों की उत्सुकता का और उनकी असुरक्षा की भावना का पता चलता है। असुरक्षा की भावना का इसलिए क्योंकि हर कोई इस बात को लेकर चिंतित था कि पानी का स्तर कहां तक पहुंचा है। कहीं पानी उनके घर तक ना पहुंच जाए।


7
1